MP teacher eligibility test 2018 (उच्‍च माध्‍यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा, mp samvida shikshak 1 exam 2018) syllabus and pdf notes download






Hello Friends…आज मैं आपके लिए PEB द्वारा आयोजित उच्‍च माध्‍यमिक शिक्षक 2018 (shikshak eligibility test 2018) के कुछ महत्‍वपूर्ण pdf notes लाया हूँ। जिसे आप अपनी परीक्षा की तैयारी में शामिल करके परीक्षा में अच्‍छे नंबर ला सकते है। दोस्‍तों साथ ही में इस परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले हमें इस परीक्षा के सिलेबस को अच्‍छी तरह से पढ़ लेना चाहिए जिससे परीक्षा की सटिक तैयारी की जा सके इसलिए यहां मैंने इसके सिलेबस के ऊपर ही नोट्स देने की कोशिश कि है जिससे कि सिर्फ आप इस परीक्षा से संबंधित तथ्‍य ही पढ़े।

उच्‍च माध्‍यमिक शिक्षक परीक्षा की रूलबुक के अनुसार कुछ महत्‍वपूर्ण बिंदु कुछ इस प्रकार है-

➡ इस परीक्षा हेतु एक प्रश्नपत्र होगा। इसका कुल पूर्णांक 150 अंक होगा। इसमें बहुविकल्‍पीय प्रश्‍नों की कुल संख्‍या 150 होगी। प्रत्येक प्रश्‍न के लिए एक अंक निर्धारित रहेगा, negative marking नहीं रहेगी।

➡ प्रश्नपत्र के 2 भाग होंगे। भाग- अ (50 नंबर) और भाग- ब (100 नंबर) होंगे।

तो दोस्‍तों यहां मैंने आपके लिए भाग- अ की तैयारी के लिए महत्‍वपूर्ण नोट्स दिये है!

भाग- अ के पेपर में 5 विषय पूछे जायेंगे जो कि इस प्रकार है-
☯ सामान्‍य हिंदी
☯ सामान्‍य अंग्रेजी
☯ सामान्‍य ज्ञान और समसामयिक घटनाक्रम
☯ तार्किक एवं आंकिक योग्‍यता
☯ पेडागोजी

नोट ➡ इसमें से रुलबुक के अनुसार सामान्‍य ज्ञान और समसामयिक घटनाक्रम, तार्किक एवं आंकिक योग्‍ता एवं पेडागोजी की विषयवस्‍तु का स्‍तर स्‍नातक स्‍तर के समकक्ष रहेगा एवं सामान्‍य हिंदी एवं अंग्रेजी का स्‍तर हायर सेकेडंरी परीक्षा के समकक्ष रहेगा। 

यहां नीचे प्रत्‍येक विषय के रूलबुक में दिये syllabus अनुसार नोट्स दिये गये है।

☯ सामान्‍य हिंदी  दोस्‍तों सामान्‍य‍ हिंदी विषय की तैयारी से पहले इसमें दिये गये syllabus को देख लेते है जो कि इस प्रकार है-
विलोम शब्द‍, शब्‍दावली, व्‍याकरण, समानार्थक शब्‍द, वाक्‍यों का अनुवाद, रिक्‍त स्‍थान, त्रुटि का पता लगाना, परिच्‍छेद, वाक्‍यांश, मुहावरे, बहुवचन आदि।

इसमें 10 नंबर के प्रश्‍न पूछे जायेंगे। उपर दिये गये सामान्‍य हिंदी की तैयारी के लिए कुछ pdf में notes नीचे दिये गये है-



☯ सामान्‍य अंग्रेजी (general english)  दोस्‍तों‍ सामान्‍य‍ अंग्रेजी विषय की तैयारी से पहले इसमें दिये गये syllabus को देख लेते है जो कि इस प्रकार है-

Verb, Tense, Voice, Subject-Verb Agreement, Articles, Comprehension, Fill in the Blanks, Adverb, Error Correction, Sentence Re-Arrangement, Unseen Passage, Vocabulary, Antonyms, Synonyms, Grammer, Idiom and Phrase etc.

इसमें 8 नंबर के प्रश्‍न पूछे जायेंगे। General English में दिये गये इन topics की तैयारी के लिए कुछ pdf में notes नीचें दिये गये है-



☯ सामान्‍य ज्ञान व समसामयिक घटनाक्रम (General Knowledge & Current Affairs) → रुलबुक में दिये गये इसके सिलेबस को भी एक बार देख लेते है जो कि इस प्रकार है-

Current Affairs/ events of national and international importance, History of India and Indian National Movements, Indian and World Geography- Physical, Social, Economic geography of India and the World etc. Indian Polity and Governance- Constitution, Political System, Panchayti Raj, Public issues, Articles, Rights etc.
Economic and Social development, Poverty, Inclusion, Demographics, Social Sector initiatives etc. General issues on Environment, Ecology, Bio-diversity, Climate change, General science. Indian culture, national and international sports, History, geography, and political science of Madhya Pradesh, economic and social development of Madhya Pradesh.

इसमें 10 नंबर के प्रश्‍न पूछे जायेंगे। इस विषय की तैयारी के लिए कुछ महत्‍वपूर्ण नोट्स नीचे दिये गये है-





☯ तार्किक एवं आंकिक योग्‍यता (Reasoning and Numerical Ability) → इसमें रि‍जनिंग व गणित दोनों के प्रश्‍न पूछे जायेंगे। और इसमें 7 नंबर के प्रश्‍न पूछे जायेंगे। रुलबुक के अनुसार इसका सिलेबस कुछ इस प्रकार है-

a) Reasoning Ability- General Mental/ Analytical Ability, Varbal/Logical reasoning, Relations & Hierarchies, Analogies, Assertion, Truth Statements, Coding & Decoding, Situational Reasoning, Series & Patterns involoving words & Alphabets.

b) Numerical Ability- Two and three dimensional/ Venn diagrams based questions, Number patterns, Series Sequences, Basic Numeracy (numbers and their relations, order of magnitude etc.), Aithmatic aptitude, Data interpretation (Charts, Graphs or Tables, Data sufficiency etc.), Direction sense, Analysis and interpretation in various contexts.

तो दोस्‍तों यहां नीचे इससे संबंधित कुछ नोट्स दिये गये है-  




☯ पेडागोजी (pedagogy) → दोस्‍तों पेडागोजी से संबंधित महत्‍वपूर्ण pdf notes आपको नीचे दिये Link से मिल जायेंगे।  



अब दोस्तों भाग ब जिसमे 16 विषय दिए गए है और जिस विषय में आपने अपना स्नातकोत्तर (pg) किया है उसे इसमें चुन सकते है। अब दोस्तों इस विषय में 100 objective प्रश्न उत्तर पूछे जाएंगे और जो की 100 नंबर के रहेंगे। 
इसकी तैयारी अच्छे से करना बेहद जरुरी है तो इन विषयों की तैयारी के लिए बेहतर होगा की आप बाजार (market) से अच्छे publication की अपने विषय अनुसार Books लाइये और अपनी तैयारी कीजिये।


Friends मुझे उम्‍मीद है कि यहां दिये गये नोट्स आपकी परीक्षा में उपयोगी साबित होंगे। मेरी तरफ से आपको इस परीक्षा के लिए शुभकामनाये।। 😊


Tags- free mp samvida shikshak 1 exam syllabus pdf notes in hindi english, mp shikshak eligibility test 2018, mp samvida exam 1 exam notes download,मध्‍य प्रदेश उच्‍च माध्‍यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 सिलेबस और नोट्स, मध्‍य प्रदेश संविदा शिक्षक परीक्षा 2018 नोट्स, mp samvida exam notes, free mp teacher eligibility test 2018 pdf notes download, download pedagogy pdf notes in hindi english, mp samvida shikshak pedagogy pdf notes download, mp samvida teacher pdf notes download 

6 Comments

  1. Grade 1 maths ke previous year ke paper or notes provide karaye

    ReplyDelete
  2. sir varg 1 ke old paper solved chahiye please pdf banakar bhejo varg 1 chemistry notes bhi

    ReplyDelete
  3. Sir ur work is appreciated by ur efforts we r able to get lots of information about mp and I sure It will be very helpful to us...Sir plz kindly post older biology paper of mp teacher...In english

    ReplyDelete
  4. Sr please mujhe Vargas 1 ke maths Ka syllabus Chahiye

    ReplyDelete
  5. Sir varg 1 agriculture ki notes provide kijiye please

    ReplyDelete
Previous Post Next Post