About this blog

Hello Friends !

यह website मध्य प्रदेश की सरकारी परीक्षा की तैयारी के लिए बनायी गयी है। इस website के माध्यम से m.p. की तथा peb (व्यापम) की परीक्षा के कुछ खास नोट्स आप लोगो से share करने की कोशिश की गयी है। 

सच कहूं तो यह ब्लॉग (website) मेने उन दोस्तों के लिए बनाया है जिन्होंने मुझसे कई बार कहा था कि "आपके बनाये नोट्स हमें एक ही जगह पर नही मिल पा रहे है हमें उन्हें facebook , whatsapp पर search करना पड़ रहा है।" यही सब देखते हुए मेने ये website बनायी है जिससे की आपको मेरे बनाये हुए नोट्स आसानी से यहां मिल जाये। 

इस website के द्वारा मेने व्यापम (PEB)  की आयोजित परीक्षा के कुछ पेपर से अलग-अलग विषय की pdf बनायी है जो की बिलकुल free है। तथा internet पर available नोट्स भी यहां पर आपको मिल जायेंगे।
और साथ ही में इस website को बनाने का मुख्य उद्देश्य आप सभी के लिए फ्री में और अच्छे नोट्स उपलब्ध कराना भी है।

इस website में दूसरी website के link भी दिए गए है जिससे की आपको एक ही जगह ज्यादा से ज्यादा परीक्षा से सम्बंधित चीजे मिल सके। ज्यादातर notes pdf में है जिससे की आप सभी को उन्हें save करके पढ़ने में आसानी हो।

अगर किसी notes को download करने में परेशानी आती है तो मुझे बता सकते है। और साथ ही इस website को और उपयोगी बनाने के लिए अपने विचार बता सकते है। Contact us

आप सभी को अपनी आगामी परीक्षाओं के लिए शुभकामनाये !!


Disclaimer:- Some pdf on this website are created by me and some pdf are Free Available On INTERNET Posted By Somebody Else,  I'm Not VIOLATING Any COPYRIGHTED LAW. If Anything Is Against LAW, Please Notify Me So That It Can Be Removed.

4 Comments

  1. boss....kanishtha aapoorti officer ke old ya sample papers hain kya

    ReplyDelete
  2. Sir can you provide for english medium mppsc aspirants.

    ReplyDelete
  3. PEB me question repeat ho jate h kya

    ReplyDelete
  4. Very nice work, my best wishes is with you!
    www.ajantacareerpoint.tech

    ReplyDelete