Hindi grammar, general hindi vyakaran ( हिंदी व्याकरण ) pdf notes free download

Hello Friends...दोस्‍तों आज मैं आपके साथ हिंदी विषय की pdf शेयर कर रहा हूँ। यह pdf आपको कई सारी परीक्षाओं में बहुत उपयोगी साबित होंगी। यहां आपको चार pdf दे रहा हूँ। इन pdf के माध्‍यम से आप हिंदी के हर टॉंपिक को कवर कर सकेंगे। और उन्‍हें अच्‍छे से समझ सकेंगे।

Hindi Grammar Index – हिंदी व्याकरण विषय -सूचि --

संज्ञा – Sangya in Hindi Vyakaran
सर्वनाम – Sarvnam in Hindi Vyakaran
विशेषण – Visheshan in Hindi Vyakaran
क्रिया – Kriya in Hindi Vyakaran
क्रियाविशेषण – Kriya Visheshan in Hindi Vyakaran
वाच्य – Vachya in Hindi Vyakaran
अव्यय – Avyay in Hindi Vyakaran
लिंग – Ling in Hindi Vyakaran
वचन – Vachan in Hindi Vyakaran
कारक – Kaarak in Hindi Vyakaran
काल – Kaal in Hindi Vyakaran
उपसर्ग – Upsarg in Hindi Vyakaran
प्रत्यय – Pratyay in Hindi Vyakaran
समास – Samaas in Hindi Vyakaran
संधि – Sandhi in Hindi Vyakaran
पुनरुक्ति – Punrukti in Hindi Vyakaran
शब्द विचार - Shabd Vichar in Hindi Vyakaran
पर्यायवाची शब्द – Paryayvachi Shabd Hindi Vyakaran
विपरीतार्थक शब्द – Vilom Shabd in Hindi Vyakaran
अनेक शब्दों के लिए एक शब्द – Anek Shabdon Ke Liye Ek Shabd
हिंदी कहावतें – (Hindi Kahawat)
हिंदी मुहावरे – Hindi Muhavare
अलंकार – Alangkar in Hindi Vyakaran
छंद – Chhand in Hindi Vyakaran
रस – Ras in Hindi Vyakaran

There are total 4 PDF. 2 pdf are made by hand written and 2 are scan version of hindi grammar books.

Quality of all pdf are very good.

सभी 4 हिंदी व्याकरण की PDF को download करने लिए आप नीचे लिंक पर click करे।।



यहां पर इन चारो pdf के बारे में थोड़ी जानकारी दी गई हैं।

-hindi hand written notes pdf को हाथों से लिखकर बनाया गया हैं। इसमें हिंदी व्‍याकरण से सम्बन्धित कुछ महत्‍वपूवर्ण विषयों को जौडा़ गया हैं। pdf में निम्‍लिखित टॅापिक जोड़े गए हैं -
कारक, संधि, अलंकार, समास, छन्‍द, संधि, रस आदि। इन विषयों के उपर इस pdf में विस्‍तार से दिया गया हैं।

-सामान्‍य हिंदी pdf को भी हाथों से लिखकर बनाया गया हैं। इसमें हिंदी व्‍करण को आसानी से समझने के लिए हर तथ्‍य पर विस्‍तार से दिया गया हैं। इस pdf में निम्‍लिखित टॅापिक दिए गए हैं -
वर्ण माला, शब्‍द निर्माण (समास, संधि, उपसर्ग और प्रत्यय), तदभव-तत्‍सम, विलोम, प्रशासनिक शब्‍दावली, विराम चिन्‍ह, पर्यायवाची, विशेषण एवं विशेष्‍य, वाक्‍य अशुद्धियॉं (वर्तनी, अनुचित शब्‍द, पदक्रम, पुनरावृत्ति, सर्वनाम, लिंग, कारक, वचन, विशेष अशुद्धि) आदि।
इसके साथ ही इस pdf में pcs (mains,lower), lda/uda, sdi आदि परिक्षाओं के पूछे गए प्रश्‍नों को उत्तर सहित दिया गया हैं।

-Hindi vyakaran pdf में हिंदी व्‍याकरण के सभी तथ्‍यों को विस्‍तार से दिया गया हैं। इस pdf में दिये गये विषय आपको सभी परिक्षाओं में काम आयेंगे। यह pdf बुक की स्केन कापी हैं। इस pdf में दिये गये अनुक्रम कुछ इस प्रकार हैं-
प्रस्‍तावना (भाषा, भाषा और व्‍याकरण, व्‍याकरण की सीमा, व्‍याकरण से लाभ, व्‍याकरण के विभाग) हिंदी की उत्‍पत्ति (आदिम भाषा, आर्यभाषाएँ, संस्कृत और प्राकृत, हिंदी, हिंदी और उर्दू, तत्‍सम और तदभव शब्‍द, देशज और अनुकरणवाचक शब्‍द, विदेशी शब्‍)
इसके साथ इस pdf में विषयों को तीन भागों में बॉटा गया हैं। इन तीन भागो में ‍क्या-क्‍या दिया गया हैं आइये जानते हैं-
पहला भाग - वर्णविचार (वर्णमाला, लिपि, वर्णों का उच्चारण और वर्गीकरण, स्‍वराघात, अध्‍यायस‍ंधि)

दूसरा भाग - शब्‍दभेद (शब्‍दविचार, शब्दों का वर्गीकरण), विकारी शब्‍द (संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया), अव्‍य (क्रिया विशेषण, संबंधसूचक, समुच्‍चयबोधक, विस्‍मयादिबोधक), रूपांतर (लिंग, वचन, कारक, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया, संयुक्‍ क्रियाऍं, विकृत अव्‍यय), व्‍युत्‍पत्ति (विषयारंभ, उपसर्ग, संस्कृत प्रत्‍यय, हिंदी प्रत्‍यय, उर्दू प्रत्‍य, समास, पुनरुक्त शब्द) 

तीसरा भाग - वाक्‍यरचना (प्रस्‍तावना, कारकों के अर्थ और प्रयोग, सामासिक अधिकरण शब्‍द, उद्देश्‍य, कर्म और क्रिया का अन्‍वय, सर्वनाम, विशेषण और संबंध कारक, कालों के अर्थ और प्रयोग, क्रियार्थक संज्ञा, यकृदंत, संयुक्‍त क्रियाऍं, अव्‍यय, अध्‍याहार, पदक्रम, पद-परिचय), वाक्‍य पृथक्‍करण (विषयारंभ, वाक्‍य और वाक्‍यों में भेद, साधारण वाक्‍य, मिश्र वाक्‍य, संयुक्‍त वाक्‍य, संक्षिप्‍त वाक्‍य, विशेष प्रकार के वाक्‍य, विरामचिन्‍ह)

-हिंदी व्‍याकरण pdf बुक की स्केन कापी हैं। इस pdf में विषय सूची को दो खण्‍डों में बॅाटा गया हैं-
खण्‍ड‍ क - भाषा और व्‍याकरण, शब्‍द-विचार (क)-(ख), शब्‍द रूपान्‍तरण (लिंग, वचन, कारक, काल, वाच्‍), पद-परिचय, सन्धि, समास, उपसर्ग, प्रत्‍यय, अर्थ-विचार, शुद्ध-वर्तनी, शब्‍द-शक्ति, वाक्‍-विचार, विराम-चिन्‍ह, मुहावरे एवं लोकोक्तियॉं, अलंकार
खण्‍ड ख - पत्र लेखन, तार लेखन, संक्षिप्‍तीकरण, भाव विस्‍तार/पल्‍लवन, निबन्‍ध अपठित

----------------------------

अपने दोस्‍तों के साथ इस ब्‍लॅाग को जरुर शेयर किजिए।

नये नोट्स और pdf के notification के लिए हमारे Facebook पेज को जरूर लाईक करे।-click here
आप हमारे Facebook ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं।-click here

Tags- grammar hindi pdf, hindi grammar, hindi vyakaran notes, हिंदी व्याकरण नोट्स, हिंदी व्याकरण पीडीऍफ़, hindi vyakaran pdf books download, hindi grammar for govt exams

14 Comments

  1. tum great ho yar mera padne ka man nahi karta the lekin ab tumhare materiyal se padhne me accha lagta hai

    ReplyDelete
  2. thanks for providi hindi pdf notes

    ReplyDelete
  3. Thanks sir please sociology varg 1 ky sellbars wise details may matreal ki ek pdf banayga

    ReplyDelete
  4. दुर्गेश जी आपकी मेहनत को हृदय से सलाम ।

    ReplyDelete
  5. Thanks for providing awesome pdf grammar book. I want more Hindi Vyakaran Pdf Book.

    ReplyDelete
  6. Thnku so much bhai Hamare liye itna kuch krne ke liye

    ReplyDelete
Previous Post Next Post