मध्‍य प्रदेश (mp) में कौन क्‍या है। 2019 with free pdf download

Hello Friends…आज मैं आपके लिए मध्‍य प्रदेश के उच्‍च पदो पर नियु‍क्‍त किये गये अधिकारियों की लिस्‍ट लाया हूं जिससे आप अपनी आने वाली परीक्षाओं की तैयारी में इसे शामिल करके अपनी तैयारी को ओर अच्‍छा बना सकते है और अपनी परीक्षा में अच्‍छे नंबर ला सकते है। दोस्‍तों आजकल मध्‍य प्रदेश की peb, mppsc, mponline आदि परीक्षाओं के सामान्‍य ज्ञान में मध्‍य प्रदेश के उच्‍च पदो पर नियुक्‍त किये गये अधिकारियों के नाम व उनके पद के बारे में 2-3 प्रश्‍नों को पूछा जाता है इसलिए अगर आपको इस टॉपिक पर पूरे नंबर लाना है तो नीचे दिये गये तथ्‍यों को जरूर पढ़े।


मैंने यहां 2 अलग list बनाई है जिसमें आपको प्रमुख अधिकारियों से लेकर सचिव तक के महत्‍वपूर्ण नाम व उनके विभाग/पद के बारे में पढ़ने को मिल जायेगा, इसके साथ आप इन्‍हें pdf में भी download कर सकते है।


1st List


क्र.
नाम
पद
1
श्री लालजी टंडन
राज्‍यपा(भाजपा) (22वें)
2
श्री कमलनाथ
मुख्‍यमंत्री (कांग्रेस) (18वें)
3
श्री संजय कुमार सेठ
मुख्‍य न्‍यायाधीश (24वें)
4
श्री राजेंद्र तिवारी
महाधिवक्‍ता
5
श्री नर्मदा प्रसाद प्रजापति
विधानसभा अध्‍यक्ष (कांग्रेस)
6
सुश्री हिना कांवरे
विधानसभा उपाध्‍यक्ष (कांग्रेस)
7
श्री गोपाल भार्गव
विधानसभा नेता प्रतिपक्ष (भाजपा)
8
श्री अशोक वर्णवाल
मुख्‍यमंत्री के प्रमुख सचिव
9
श्री डी. डी. अग्रवाल
राज्‍यपाल के प्रमुख सचिव
10
श्री वी. एल. कांताराव
मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त
11
श्री विजय कुमार सिंह
DGP (पुलिस महानिदेशक)
12
श्री नरेश गुप्‍ता
लोकायुक्‍त
13
श्री उमेशचंद्र माहेश्‍वरी
उपलोकायुक्‍त
14
श्री केदार शर्मा
अपेक्‍स बैंक प्रशासक

Last update - 30 January 2019


इसे pdf में download करने का link नीचे दिया गया है।





2nd List

Tip- Mobile में अगर list में नाम ठीक से ना दिखे तो अपने mobile को rotate (landscape) कर लीजिये|


क्र.
नाम / पद
विभाग
1
श्री सुधि रंजन मोहन्‍ती
(मुख्‍य सचिव)
2
श्री पी.सी. मीना
(अध्‍यक्ष)
प्रोफेशनल एग्‍जामिनेशन बोर्ड (PEB), भोपाल
3
श्री राधेश्‍याम जुलानिया
(अपर मुख्‍य सचिव)
जल संसाधन तथा चिकित्‍सा शिक्षा विभाग
4
श्री के. के. सिंह
(अपर मुख्‍य सचिव)
वन विभाग तथा योजना, आर्थिक सा. विभाग
5
श्री प्रभांशु कमल,
(अपर मुख्‍य सचिव)
कृषि उत्पादन आयुक्त
6
श्री इकबाल सिंह बैंस
(अपर मुख्‍य सचिव)
मध्‍यामिक शिक्षा मंडल (अध्यक्ष)
7
श्री विनोद सेमवाल
(अपर मुख्‍य सचिव)
म.प्र. शासन, सामान्‍य प्रशासन विभाग एवं मानव अधिकार कोष्‍ठ
8
श्रीमती सलीना सिंह
(अपर मुख्‍य सचिव)
कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
9
श्री मनोज श्रीवास्तव
(अपर मुख्‍य सचिव)
पशुपालन विभाग एवं अध्‍यात्‍म (अतिरिक्‍त प्रभार)
10
श्रीमती शिखा दुबे
(अपर मुख्‍य सचिव)
आयुष विभाग
11
श्रीमती गौरी सिंह
(अपर मुख्‍य सचिव)
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग
12
श्री आई. सी. पी. केशरी (अपर मुख्‍य सचिव)
ऊर्जा तथा आवासीय आयुक्‍त
13
श्रीमती वीरा राणा
(प्रमुख सचिव)
राजभवन
14
श्री अनुराग जैन
(प्रमुख सचिव)
वित्‍त विभाग
15
श्री मोहम्‍मद सुलेमान
(प्रमुख सचिव)
उद्योग संवर्धन एवं निवेश प्रोत्‍साहन, लोक निर्माण, प्रवासी भारतीय
16
श्री जे. एन. कंसोटिया
(प्रमुख सचिव)
महिला एवं बाल विकास
17
डॉ. राजेश राजौरा
(प्रमुख सचिव)
किसान कल्‍याण तथा कृषि विकास विभाग उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्‍करण विभाग
18
श्री शिवनारायण मिश्रा
(प्रमुख सचिव)
जनजातीय कार्य विभाग
19
श्री अश्विनी कुमार राय
(प्रमुख सचिव)
मछुआ कल्‍याण एवं मत्‍स्‍य विभाग
20
श्री मलय श्रीवास्‍तव
(प्रमुख सचिव)
गृह तथा परिवहन विभाग
21
श्री अजीत केसरी
(प्रमुख सचिव)
सहकारिता विभाग तथा संसदीय कार्य विभाग
22
श्री अशोक कुमार शाह
(प्रमुख सचिव)
सामा. न्‍याय नि:शक्‍तजन कल्‍याण विभाग
23
श्री अशोक वर्णवाल
(प्रमुख सचिव)
मुख्‍यमंत्री तथा लोक सेवा प्रबंधन
24
श्री मनोज गोविल
(प्रमुख सचिव)
वित्‍त विभाग (आयुक्‍त सह संचालक संस्‍थागत वित्‍त)
25
श्री प्रमोद अग्रवाल
(प्रमुख सचिव)
नगरीय विकास एवं आवास विभाग तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी (राजधानी परियोजना प्रशासन एवं प्रबंध संचालक, म.प्र. मेट्रो रेल कंपनी लिमिटेड)
26
श्री मनु श्रीवास्‍तव
(प्रमुख सचिव)
नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग, वाणिज्यिक कर विभाग
27
श्री सतीश चंद्र मिश्र
(प्रमुख सचिव)
आयुक्‍त विभागीय जॉंच समन्‍वय

Last update - 27 January 2019


इसे pdf में download करने का link नीचे दिया गया है।



दोस्तों हो सकता है कि इस list में उल्लेखित कुछ अधिकारियों के पद या नाम में परिवर्तन / update हो गया हो इसलिए मैंने नीचे new official website  का link दिया है जिस पर click करके आप देख सकते है। 

तो दोस्‍तों यह थे मध्‍य प्रदेश के बहुत ही महत्‍वपूर्ण उच्‍च पदो पर नियु‍क्‍त किये गये अधिकारियों के नाम । मुझे उम्‍मीद है कि इस पोस्‍ट से आपको आने वाली परीक्षाओं में काफी मदद मिलेगी।☺


Tags- new madhya pradesh me kon kya download pdf 2019 , mp kon kya list 2019, mp important persons list with pdf, mp who’s who list 2019, मध्‍य प्रदेश में कौन क्‍या लिस्‍ट, मध्‍य प्रदेश में कौन क्‍या है 2019 अपडेटेड

7 Comments

Previous Post Next Post