M.P. cabinet ministers list 2019 (मध्‍य प्रदेश मंत्रिमंडल 2019) free pdf download

Hello Friends…आज मैं आपके लिए मध्‍य प्रदेश के नव निर्वाचित कांग्रेस मंत्रिमंडल  2019 की list लाया हूं। जिसमें आपको सभी 28 कैबिनेट मंत्रियों के नाम और उनके विभाग के बारे में जानकारी दि गई है। दोस्‍तों आजकल peb, mppsc और दूसरी मध्‍य प्रदेश की परीक्षा में मध्‍य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री व उनके विभाग के बारे में 2-3 नंबर के प्रश्‍न पूछे जाते है इसलिए इन्‍हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है इन्‍हें पढ़ना भी जरूरी है।


यहां नीचे इनके नाम व उनसे संबंधित विभाग के बारे में टेबल में दिया गया है। जिसे आप pdf में भी download कर सकते है। इसके साथ ही इनके जीवन परिचय के बारे में भी pdf में दिया गया है।


नाम
विभाग
श्री कमलनाथ
(मुख्‍यमंत्री)
उद्योग नीति एवं निवेश प्रोत्‍साहन, जनसंपर्क, विज्ञान और टेक्‍नोलॉजी, विमानन, लोक सेवा प्रबंधन, प्रवासी भारतीय, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग
श्री बाला बच्‍च
गृह, जेल, मुख्‍यमंत्री से संबंध (मंत्री)
श्री गोविंद सिंह राजपूत
राजस्‍व, परिवहन (मंत्री)
श्री तरुण भनोट
वित्‍त, सामाजिक न्‍याय एवं नि:शक्‍तजन कल्‍याण विभाग (मंत्री)
श्री ब्रजेन्‍द्र सिंह राठौर
वाणिज्यिक कर (मंत्री)
श्री सज्‍जन सिंह वर्मा
लोक निर्माण विभाग, पर्यावरण (मंत्री)   
श्री हुकुमसिंह कराड़ा
जल संसाधन (मंत्री)
डॉ. गोविन्‍द सिंह 
सहकारिता, संसदीय कार्य (मंत्री)
श्री आरिफ अकील
भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास विभाग, पिछड़ा वर्ग एवं अल्‍पसंख्‍यकल्‍याण, सूक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उद्यम (मंत्री)
डॉ. विजयालक्ष्‍मी साधौ 
संस्‍कृति, चिकित्‍सा शिक्षा, आयुष (मंत्री)
श्रीमती इमरती देवी
महिला एवं बाल विकास (मंत्री)
श्री प्रदीप जायसवाल
खनिज साधन (मंत्री)
श्री लाखन सिंह यादव
पशुपालन, मछुआ कल्‍याण एवं मत्‍स्‍य विकास (मंत्री)
श्री तुलसीराम सिलावट
लोक स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्याण (मंत्री)
श्री ओमकार सिंह मरकाम
जनजातीय कार्य विभाग, विमुक्‍त घुमक्‍कड़ एवं अर्द्धघुमक्‍कड़ जनजाति कल्याण विभाग (मंत्री)
डॉ. प्रभुराम चौधरी
स्‍कूल शिक्षा (मंत्री)
श्री प्रियव्रत सिंह
ऊर्जा (मंत्री)
श्री सुखदेव पांसे
लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी (मंत्री)
श्री उमंग सिंगार
वन (मंत्री)
श्री हर्ष यादव
कुटीर एवं ग्रामोद्योग, नवीन एवं नवकरणीय उर्जा (मंत्री)
श्री जयवर्धन सिंह
नगरीय विकास एवं आवास (मंत्री)
श्री जीतू पटवारी
खेल एवं युवा कल्याण, उच्‍च शिक्षा (मंत्री)
श्री कमलेश्‍वर पटेल
पंचायत और ग्रामीण विकास (मंत्री)
श्री लखन घनघोरिया
सामाजिक न्‍याय एवं नि:शक्‍तजन कल्याण विभाग, अनुसूचित जाति कल्याण (मंत्री)
श्री महेन्‍द्र सिंह सिसोदिया
श्रम (मंत्री)
श्री पी.सी. शर्मा
विधि और विधायी कार्य , मुख्‍यमंत्री से संबंध (मंत्री)
श्री प्रद्युम्‍न सिंह तोमर
नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्‍ता संरक्षण (मंत्री)
श्री सचिन सुभाष यादव
किसान कल्याण एवं कृषि विकास, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्‍करण (मंत्री)
श्री सुरेंद्र सिंह बघेल
नर्मदा घाटी विकास, पर्यटन (मंत्री)



Last update - 1 january 2019

तो दोस्‍तों ये थे सभी कैबिनेट मं‍त्रियों के नाम व उनसे संबंधित विभाग । 
अब इन्‍हें pdf में download करने का link नीचे दिया गया है।



कैबिनेट मंत्रियों के नाम व विभाग के साथ ही मैंने उनके जीवन परिचय के ऊपर भी एक pdf बनायी है जिसे download करने का link नीचे दिया गया है।






दोस्तों हो सकता है कि इस list में उल्लेखित कुछ मंत्रीगणों के पद में परिवर्तन / update हो गया हो इसलिए मैंने नीचे new official website  का link दिया है जिस पर click करके आप देख सकते है। 






दोस्‍तों यह थे केबिनेट मंत्रियों के विभाग व उनके जीवन परिचय की उपर बनायी गयी महत्‍वपूर्ण pdf जिसे पढ़कर आप अपनी परीक्षा में पूछे गये इनसे संबंधित प्रश्‍नों का उत्‍तर आसानी से दे सकेंगे। 😊




Tags- mp cabinet ministers list 2018-2019 congress, mp cabinet ministers list 2018-2019 in hindi pdf, madhya pradesh cabinet ministers list 2018-2019 in hindi pdf download free, मध्‍य प्रदेश मंत्रिमंडल 2018-2019 pdf, म.प्र. कैबिनेट मंत्री की सूची 2018-2019 pdf download, मध्‍य प्रदेश मंत्री लिस्‍ट 2018-2019, कमलनाथ मंत्रीमंडल लिस्‍ट इन हिंदी पिडिएफ, mp cabinet ministers list for peb-mppsc exams pdf

8 Comments

  1. aapne bahot achchi knowledge share ki hai sir....

    ReplyDelete
  2. Sir apna tarun bhannot and lakhan ghangoriya k same department likha h

    ReplyDelete
  3. उर्जा मँत्री श्री प्रियव्रतसिँहजी का मो० नँ० बताइये ।

    ReplyDelete
  4. Meri complaint swast adikari ke liye hai ki gwalior mai lashkar ke andar paani khrab (letring ka paani) hone ke karan log bura paani pee rahe hai or 181 per complaint karne ke baad v koi sunbai nhi hai agr aap me se koi v adikari meri complaint ko dekh raha ho usse puri karin.

    ReplyDelete
  5. I would like to say that it's really a good and informative content.


    For more info click here

    ReplyDelete
Previous Post Next Post