Free Download mp vyapam(peb) B.A.B.Ed./B.Sc.B.Ed./B.El.Ed. Entrance Exam pdf notes

Hello friendsअगर आप व्‍यापमं (PEB) B.A.B.Ed / B.Sc.B.Ed./ B.El.Ed. Entrance Exam की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए यहां दिये गये notes काफी उपयोगी साबित होने वाले है। आपको तो मालूम ही होगा कि यह entrance exam व्‍यापम के द्वारा मध्‍य प्रदेश में स्थित विश्‍वविद्यालयों के B.A.B.Ed. / B.Sc.B.Ed./ B.El.Ed. Course में admission के लिए आयोजित की जाती हैं और परीक्षा होने के बाद प्रवेश परीक्षा (entrance exam) में प्राप्‍त अंकों के आधार पर निर्मित मेरिट सूची एवं आपके द्वारा online counciling में व्‍यक्‍त महाविद्यायलों की वरियताओं के अनुसार गुणानुक्रम से B.A.B.Ed. / B.Sc.B.Ed./ B.El.Ed. Course में admission दिया जाता है।

 इसकी प्रवेश परीक्षा (entrance exam) की तैयारी के लिए यहां कुछ pdf में नोट्स दिये गये हैं जिससे आप तैयारी करके इस परीक्षा में अच्‍छे नंबर ला सकते हैं। इस परीक्षा में 100 नंबर का objective पेपर होगा और इस परीक्षा का syllabus व इसमें कौन-कौन से विषय पूछे जाते हैं इसके बारे में नीचे दिया गया है।

1) सामान्‍य चेतना (general awareness)
2) सामान्‍य मानसिक योग्‍यता एवं शैक्षणिक अभिरुचि (general mental ability & teaching aptituted
3) भाषा दक्षता (language proficiency) [हिंदी व अंग्रेजी] 

तो दोस्‍तों यह हैं इस परीक्षा का syllabus और परीक्षा की तैयारी के लिए कुछ खास notes नीचे दिये है जिन्‍हें आप PDF में download कर सकते है। यहां दिया गया syllabus 2017 की rulebook के अनुसार है। इन notes के साथ आप इस परीक्षा के previous paper भी download कर सकते हैं जिससे आपको यह पता चल जायेगा कि इस परीक्षा में किस तरह के प्रश्‍नों को पूछा जाता है।  

सामान्‍य चेतना (general awareness)

व्‍यापम की Rulebook के अनुसार इस पार्ट में 5 टॉपिक के बारे पूछा जायेगा और उनके बारे में नीचे विस्‍तार से दिया गया है।

1) भारतीय इतिहास - भारतीय सांस्‍कृतिक विकास, भारतीय स्‍वतंत्रता का इतिहास 1857 से 1947 तक, 1947 के घटनाक्रम ।

2) भारतीय संविधान - नागरिकता, मौलिक अधिकार एवं कर्तव्‍य, राष्‍ट्रीय प्रतीक, भारतीय संसद कार्यपालिका, न्यायपालिका।

3) अर्थशास्‍त्र एवं भूगोल - भारतीय अर्थव्‍यवस्था की प्रमुख विशेषताऍं, प्राकृतिक संसाधन एवं संपदा, पर्यावरण एवं पारिस्थतिकी, मध्‍य प्रदेश की भौगोलिक विशेषताऐं।

4) सामान्‍य विज्ञान - मुख्‍य आविष्‍कार एवं आविष्‍कार, विज्ञान एवं स्‍वास्‍थ्‍य विज्ञान, सामान्‍य वैज्ञानिक घटनाएं।                

5) समसामयिक घटनाक्रम एवं खेलकूद ।

दोस्‍तों इन सभी टॉपिक की तैयारी करने के लिए मैंने पहले ही काफी सारी pdf share की हैं अगर आपने उसे नहीं देखा है तो यहॉं नीचे click करके download कर सकते है।


सामान्‍य मानसिक योग्‍यता एवं शैक्षणिक अभिरुचि (general mental ability & teaching aptituted)

सामान्‍य मानसिक योग्‍यता - आंकिक योग्‍यता, विषमता को पहचानना, आंकिक श्रेणी, अक्षर श्रेणी, अक्षर, अंक और चित्रों द्वारा संबंध देखना, सांकेतिक भाषा, अंक एवं आकृति, गणितिय संक्रियाएं, चित्रो का मिलान, तार्किक वैन चित्र, तार्किक निगमन।    

इस विषय की तैयारी के लिए मैंने व्‍यापम के पुरानी परीक्षा पर pdf बनायी उसे देखने के लिए यहॉं नीचे click किजिए।


शैक्षणिक अभिरूचि - शिक्षा की संकल्‍पना, शिक्षक की भूमिका, अच्‍छे शिक्षक के गुण, शिक्षकीय वृत्ति में रूचि ।

इस विषय की तैयारी के लिए मैंने व्‍यापम की इस विषय पर पूछे 2017 व 2016 के  प्रश्न उत्तर कि एक pdf बनायी हैं जिन्‍हें आप नीचे दिये गये Link से download कर सकते हैं।




भाषा दक्षता (language proficiency)

General Hindi -
अ. व्याकरण
1. वर्णमाला – स्वर, व्यंजन, अयोगवाह, अनुनासिक, अनुस्वार
2. संज्ञापद, सर्वनाम, विशेषण और अव्यय, क्रिया विशेषण का व्यवहारिक प्रयोग
3. समास – रचना एवं प्रकार
4. संधि – नियम एवं प्रकार
5. कथन (वाक्य रचना) के प्रकार – विनम्रता सूचक, विधि-निषेध, काल-बोध, स्थान एवं दिशा बोध
6. कारण- कार्य सम्बन्ध, अनुक्रम
7. व्याकरणिक अशुद्धियाँ
ब. शब्द बोध
1.
 शब्द रचना – उपसर्ग, प्रत्यय एवं इनके अर्थ मूलक प्रभाव
2. शब्द प्रकार – तत्सम, तद्भव, देशज, विदेशी, संकर, नवनिर्मित
3. शब्दार्थ – पर्यायवाची, विलोमार्थी, अनेकार्थी, युग्म
4. अशुद्धि संसोधन – उच्चारणगत, वर्तनीगत, शब्द व शब्दार्थगत
5. हिंदी के पारिभाषिक एवं तकनीकी शब्द, पारिभाषिक शब्द निर्माण के आधार पर
6. पारिभाषिक शब्द – प्रशासनिक, मानविकीय, वाणिज्यिक
स. रचना
(क)
 प्रतिवेदन
(ख) आदेश
(ग) ज्ञापन
(घ) अधिसूचना
(ङ) परिपत्र
(च) अनुस्मारक
(छ) पृष्ठांकन
मुहावरे तथा लोकोक्तियाँ, अर्थ एवं प्रयोग
गद्यांश एवं अवबोध प्रश्न
द.
1.
 मानक भाषा – स्वरूप एवं लक्षण
2. वाक्य रचनागत अशुद्धियों की पहचान
इस विषय की तैयारी के लिए मैंने कुछ notes बनाये हैं जिन्‍हें आप नीचे दिये गये Link से download कर सकते हैं।


General English -

1- Noun  
2- Verbs
3- Articles
4- Tenses
5- Prepositions
6- Synonyms and Antonyms  
7- Prefixes and Suffixes

इस विषय की तैयारी के लिए मैंने कुछ notes बनाये हैं जिन्‍हें आप नीचे दिये गये Link से download कर सकते हैं।


Download Previous papers

दोस्‍तों अब मैं पिछले 2 साल के पेपर के link दे रहा हूँ जिसे आप download करके यह समझ सकते है कि इस परीक्षा में प्रश्‍नो का लेवल किस तरह का रहता है और आप अपनी तैयारी आसानी से कर पायेंगे। 


------------------------
दोस्‍तों अगर नोट्स अच्‍छे लगे हो तो शेयर जरूर किजिए।


Tags- mp vyapam (peb) B.A.B.Ed. / B.Sc.B.Ed./ B.El.Ed. Entrance Exam 2018 pdf notes, mp vyapam (peb) B.A.B.Ed. / B.Sc.B.Ed./ B.El.Ed. Entrance Exam sample papers previous papers 2016-2017 pdf download, teaching aptitude pdf Notes in hindi english download, शिक्षण अभिरुचि pdf download, teaching aptitude question answer pdf download, vyapam teaching aptitude pdf download

3 Comments

  1. The CG BEd Result 2018-19 has been declared on the official website. candidates can check their CG BEd Result 2018-19 by using roll number and Date of Birth.

    ReplyDelete
  2. Madhya PradeshProfessional Examination Board will release the M.P B.ED Application form 2019 on the official website very soon. Intrested candidate are advised to go through the official website, ‘peb.mp.gov.in’ to fill the application form.

    ReplyDelete
Previous Post Next Post