Free vyapam (peb) computer pdf notes in hindi/English download

Hello Friendsआज मैं आपके साथ इस पोस्‍ट में M.P. पटवारी परीक्षा 2017 व 2018 में पूछे गये सभी computer के प्रश्‍न उत्तर की मेरे द्वारा बनाई गयी pdf share कर रहा हूँ। इस pdf के द्वारा आप computer के विषय पर अपनी तैयारी और अच्‍छे से कर सकते हैं। और साथ ही आपको यह समझने में आसानी होगी कि अब PEB (व्‍यापम) अपनी परीक्षाओं में computer पर किस तरह के प्रश्‍न को पूछ रहा हैं। इस Pdf के द्वारा आप bank, ssc, mppsc तथा अन्‍य सरकारी परीक्षा जिनमे computer बारे में पूछा जाता है, उनकी तैयारी भी आसानी से कर सकेंगे।

दोस्‍तों व्‍यापम की पूर्व में आयोजित परीक्षाओं से computer के प्रश्‍न उत्तर की pdf मैंने पहले भी इस वेबसाइट पर share की हैं अगर आपने उसे डाउनलोड नहीं किया हैं तो नीचे दिये गये लिंक की सहायता से कर सकते हैं-

Click here for see my previous post  

पटवारी परीक्षा में आये हुए computer के प्रश्‍न उत्तर की pdf में computer के Basic प्रश्‍नों से पूछा गया हैं। computer के ये प्रश्‍न उत्तर निम्‍नलिखित टापिको में विभाजित किये जा सकते हैं-
  
“ Computer introduction, computer development, input output device, Memory, languages, computer hardware and software, data communication, internet, MS Office and their applications etc.”

computer के कुछ महत्‍वपूर्ण नोट्स Download करने के लिए यहॉं क्लिक किजिए।

पटवारी परीक्षा में computer के जो प्रश्‍न पूछे गये थे वे पूर्व में आयोजित व्‍यापम की परीक्षा से भी लिये गये हैं तथा कुछ प्रश्‍न नये भी है। दोस्‍तों पटवारी परीक्षा के सभी पेपर से जो मैंने Pdf बनायी हैं उसमें 9 दिसंबर से 29 दिसंबर 2017 तथा 10 जनवरी 2018 तक के computer के प्रश्‍न उत्तर दिये गये हैं। तथा इस Pdf की size लगभग 6 m.b. तक हैं। इस Pdf को download करने के लिए लिंक नीचे दिया गया हैं।


              ======×××======

दोस्तों इस pdf के साथ ही मैंने इसी तरह mppeb (व्यापमं) की सभी परीक्षा से दूसरे विषय की सभी pdf हिंदी और English में बनायी है जिससे आपको peb की परीक्षा के समय revision करने में आसानी होगी। इसलिए नीचे दिए Links से इन pdf को free में download  करके जरूर पढ़िए।

☸ Download MP gk paper pdf notes

☸ Download Computer paper pdf notes


☸ Download Science paper pdf notes


☸ Download Hindi paper pdf notes


☸ Download Reasoning paper pdf notes


☸ Download English paper pdf notes


☸ Download Math's paper pdf notes


           
               ======×××======

दोस्‍तों इसके साथ ही मैंने आपके लिए नीचे computer पर आधारित कुछ  महत्‍वपूर्ण प्रश्‍नों का संग्रह दिया है- 

• Computer के जनक (father) - Charles babbage 
Internet के जनक (father)- Vint cerf 
www के जनक (father) - Tim berners lee 
Email के जनक (father) - R. tomlinson 
Mysql के जनक (father) - Michael widenius 
Punch cards के जनक (father) - Herman Hollerth 

• Computer में कुछ महत्‍वपूर्ण Size →
   IPv4 size - 32 bits
   IPv6 size - 128 bits
   Mac address size - 48 bits

1) MS Excel में error # से तथा Formula = से प्रारंभ होते हैं।
2) Windows task manager को direct खोलने के लिए कि key हैं- ctrl+shift+esc
3) फिक्‍स डिस्‍क एरर किससे होता है- गलत सीमॉस सेटिंग में  
4) एक्‍सेल वर्कबुक किसका संग्रह है- वर्क शीट व चार्ट्स दोनों का
5) कौनसे आइपी एड्रेस रोज नहीं बदलते हैं- स्‍टैटिक आईपी एड्रेस 
6) आमतौर पर विंडोज 95 के द्वारा उपयोग की जाने वाली फाइल सिस्‍टम है- FAT 32 
7) सिस्‍टम के रैम का उपयोग करने के लिए cpu किसका उपयोग करता है- address bus
8) मशीन भाषा को यह भी कहा जा सकता है- 1st generation language  
9) बूटिंग के समय computer में घटित होने वाली प्रक्रिया पहली प्रक्रिया है- Power On Self Test (POST)
10) विशिष्‍ट उपयोगकर्ताओं के लिए अधिकृत सॉफ्टवेयर के सेट को माना जाता है- program library 
11) विंडोज 7 में Hibernate का क्‍या कार्य है- चलने वाली application को बंद किये बिना computer को बंद करना
12) MS Word में डाक्‍यूमेंट में rows and columns की minimum संख्‍या है- 1 और 1
13) कई नेटवर्क को जोड़ने वाले नेटवर्क को कहा जाता है- इंटरनेट
14) Computer resolution में मापा जाता है- पिक्‍सल की संख्‍या
15) एक फ्लॅापी डिस्‍क में होते है- both circular tracks and sectors
16) कौन सा फाइल स्‍वरूप विंडोज 7 में support करता है- NTFS (New Technology File System)
17) कैथोड रे ट्यूब किसका एक प्रकार है- मॉनिटर का
18) USB किस प्रकार का स्‍टोरेज डिवाइस है- तृतीयक (Tertiary) 
19) Computer में चिप्‍स को बनाने के लिए प्रयोग किया जाता है- सिलिकॉन
20) WI FI का फुल फॉर्म - Wireless Fidelity 
21) इलेक्ट्रिकल सिग्‍नल से किस प्रकार का rom मिटाया जा सकता है- EEPROM
22) Computer में इनपुट/आउटपुट के लिए कोन सी डिवाइस है- terminal
23) विंडोज में computer बूट होने पर 1st screen होती है- Desktop 

24) BIOS (Basic input output system) उपयोग किया जाता है- operating system load करने में
25) BIOS कहां स्‍टोर होता है- Flash memory में
26) एक प्रोग्राम में execution को कहा जाता है- Process
27) Connector जिसमें केबल को लगाया जाता है- Port
28) Internet Information server किसका product हैं- Microsoft
29) भारत के Super computer का नाम हैं- परम 
30) बाइनरी कौनसी पावर का उपयोग करता है- 2 (0,1)
31) Bug का अर्थ हैं- Program में logical error 
32) Login name और पासवर्ड का वेरिफिकेशन कहलाता है- Authentication
33) इंकजेट प्रिंटर में क्‍या आवश्‍यक है- कार्टरेज 
34) Application Software में फेलने वाले virus को कहते हैं- macro virus
35) MS Word में कितने मार्जिन होते हैं- 4 (top, bottom, right, left)
36) Ms Excel में default रूप से एक वर्कबुक में कितनी वर्कशीट होती है- 3
37) Email में सुरक्षा दी जाती है- Digital signature से
38) Email का पता मिलकर बना होता है- header, message and signature
39) Database का उद्देश्‍य होता है- इनपुट डेटा को इकट्ठा करके organize करना
40) Web spiders and web crawlers किसके उदाहरण है- search engines के
41) बड़े फाइलों के collection को कहा जाता है- Database
42) 1st generation के computer की processing speed थी- milliseconds
43) कौन rom, cpu, ram, expansion cards को रखता है- mother board
44) एक dedicated computer का अ‍र्थ होता है- यह एक विशेष कार्य या कार्यों के लिए संग्रह किया जाता है।
45) Bluetooth का उपयोग किस नेटवर्क को बनाने के लिए किया जाता है- PAN (personal area network)
46) Junk emails/unsolicited emails के लिए क्‍या नाम दिया जाता है- Spam
47) यदि computer के पास एक से अधिक प्रोसेसर है तब यह कहलाता है- multiprocessor 
48) आईपी एड्रेस का आखिरी एड्रेस क्‍या दर्शाता है- ब्रोडकास्‍ट एड्रेस
49) Hard disk कौन से सिद्धांत पर काम करती है- magnetic field
50) Zeta एक है- operating system

-----------------
दोस्‍तों अगर नोट्स अच्‍छे लगे हो तो शेयर जरूर किजिए।


Tags- mp vyapam peb computer paper pdf notes download, peb vyapam general computer questions answer pdf book notes download, peb vyapam computer notes download, peb vyapam computer pdf by DurGesH, mp peb vyapam computer notes, patwari previous computer questions answers pdf notes download, mp patwari previous computer pdf notes download

8 Comments

Previous Post Next Post