What is MP CPCT , हिंदी में M.P. CPCT के बारे जानकारी

Hello Friends... दोस्‍तों आज हम M.P. CPCT के बारे में थोड़ी चर्चा करेंगे। इस चर्चा में हम यह जानने की कोशिश करेंगे कि मध्‍य प्रदेश के स्‍टूटेंड को CPCT की परीक्षा देना क्‍यों जरूरी हैं और उन्‍हें यह परीक्षा देने से क्‍या लाभ होगा। और जिन्‍हें CPCT के बारे में नहीं मालूम नहीं है। उन्‍हें भी यह पोस्‍ट पढ़कर अन्‍दाजा हो जायेगा कि CPCT क्‍या होती हैं और यह क्‍यों आपके लिए पास करना जरूरी हैं।

CPCT के पिछले परीक्षा के computer की pdf download करने के लिए यहां क्लिक किजिये।

तो दोस्‍तों M.P. CPCT का फुल फार्म हैं - Madhya Pradesh Computer Proficiency Certification Test (M.P. CPCT)  यह परीक्षा मध्‍य प्रदेश के विभाग MAP_IT के द्वारा संपन्‍न करवायी जाती हैं। CPCT की परीक्षा आयोजित करवाने की सारी जिम्‍मेदारी इसी विभाग की होती हैं। दोस्‍तों MAP_IT का फुल फार्म हैं - Madhya Pradesh Agency for Promotion of Information Technology (MAP_IT) । MAP_IT विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के तहत मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में आईटी नीति को लागू करने के लिए प्रोत्साहित किया गया हैं।
                           विभिन्न सरकारी विभागों में विभिन्न नौकरी अर्थात लिपिक ग्रेड -3 / कार्यालय सहायक / डाटा एंट्री ऑपरेटरों, पटवारी आदि के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की keyboard typing और कंप्यूटर दक्षता का मूल्यांकन करने के लिए राज्य में कंप्यूटर प्रवीणता प्रमाणन परीक्षा (CPCT) लागू की गई हैं। और राज्य सरकार द्वारा तय किया गया है कि M.P. CPCT मूल्यांकन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) पद्धति से किया जाएगा ताकि उम्मीदवारों के निष्पक्ष और पारदर्शी मूल्यांकन सुनिश्चित किया जा सके।

अब दोस्‍तों अगर आप पहली बार यह परीक्षा दे रहे हैं और अगर आपको नहीं मालूम हैं कि परीक्षा में यह टायपिंग व पेपर किस तरह से आते हैं। तो नीचे दिये लिंक की सहायता से आप मॉक टेस्‍ट दे सकते हैं।


MP CPCT Mock Test / exam online - click here

Application Form ==

इसका फार्म भरने के लिये रजिस्‍ट्रेशन की सुविधा हिंदी और इंगलिश दोनों में उपलब्‍ध हैं। आपको  CPCT Portal (www.cpct.mp.gov.in) or MAP-IT portal (www.mapit.gov.in) पर कुछ फिस देकर रजिस्‍ट्रेशन करवाना होगा।
CPCT की रूलबुक pdf में download करने के लिए यहां क्लिक किजिये।

Eligibility Criteria ==

दोस्‍तों CPCT का फार्म भरने के लिए आपके पास निम्‍नलिखित योग्‍यताऍं होनी चाहिए-
1) केंडिडेट Higher Secondary पास होना चाहिए।
2) रजिस्‍ट्रेशन की तारीख तक केंडिडेट की उम्र 18 साल पूरी होनी चाहिए।

Exam Pattern ==
CPCT परीक्षा 2 तरह से होती हैं एक Multiple Choice Questions (MCQ) और दूसरी Typing test (English & Hindi) यह दोनों परीक्षा देना जरूरी हैं।
(MCQs) – इस भाग में आपको 75 वस्‍तुनिष्ठ प्रश्‍न उत्तर करने होंगे। और उसका सिलेबस CPCT के अनुसार आयेगा।
Typing – इस भाग में आपको हिंदी और इग्लिश पेराग्राफ को किबोर्ड की सहायता से टाइट करना होगा।
English Typing – यह टेस्‍ट 15 मिनट के लिये होगा। इसमें आपको इग्लिश पेराग्राफ को टाइट करना होगा।
Hindi Typing – यह टेस्‍ट 15 मिनट के लिये होगा। इसमें आपको हिंदी पेराग्राफ को टाइट करना होगा।

दोस्‍तों टाइपिंग टेस्‍ट शुरू होने से पहले दोनों के लिए मॉक टेस्‍ट भी दे सकते हैं। मॉक टेस्‍ट के नंबर मुख्‍य परीक्षा परीक्षा में नहीं जुड़ते हैं यह सिर्फ चेक करने के लिए होता है कि आपका किबोर्ड और कम्‍प्यूटर व टाइपिंग ठिक तरह से काम रहा हैं या नहीं।
और वस्‍तुनिष्‍ट प्रश्‍न उत्तर आपको हिंदी और इग्लिश दोनों भाषा मे मिल जायेंगे। परीक्षा शुरू होने से पहले आप उसे सेट कर सकते हैं। और इस परीक्षा में ने‍गेटिव मार्किंग नहीं रहती हैं।

CPCT का सिलेबस pdf में download करने के लिए यहां क्लिक किजिये।

Score Card == 

परीक्षा सम्पन्‍न होने के बाद CPCT की वेबसाइट पर आपका स्‍कोर कार्ड कुछ दिनों बाद अपलोड कर दिया जाता हैं। इस स्‍कोर कार्ड में आपके रिजल्‍ट के बारे दिया हैं और यह तीन सेक्‍शन में आता हैं।
Computers Proficiency
English Typing
Hindi Tying

CPCT का स्‍कोर कार्ड वेबसाइट से कैसे देखे? इसे समझने के लिए व pdf में download करने के लिए यहां क्लिक किजिये।
CPCT का स्‍कोर कार्ड पढे कैसे? इसे pdf में download करने के लिए यहां क्लिक किजिये।

तो दोस्‍तों मुझे जहॉं तक लगता हैं कि मैंने आपको CPCT के बारे में लगभग सारी जानकारी दे दी हैं अगर फिर भी कुछ समस्‍या या कोई बात समझ नहीं आई हैं आप नीचे दिये लिंक की सहायता से कुछ प्रश्‍नों के उत्तर CPCT की वेबसाइट से पढ़ सकते हैं।

अपने डाउट्स को दूर करने के लिए यहॉं क्लिक किजिये। 

 दोस्‍तों पोस्‍ट अच्‍छा लगा हो तो शेयर जरूर करे।

नये नोट्स और pdf के notification के लिए हमारे Facebook पेज को जरूर लाईक करे।-click here
आप हमारे Facebook ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं।-click here



Tags- cpct pattern, mp computer typing exam, mp cpct exam, mponline cpct, cpct pattern, cpct syllabus, cpct notes, cpct exam information in hindi, mp cpct exams information

1 Comments

Previous Post Next Post