Free download mp cpct exam papers pdf

Hello Friends ...आज इस पोस्‍ट के द्वारा मैं आपको cpct परीक्षा के पेपर डाउनलोड करने की वेबसाइट के बारे में बताऊंगा। वैसे तो आपको मालूम होगा की cpct परीक्षा के पेपर उसकी वेबसाइट पर मिल जाते हैं पर कभी-कभी ऐसा नहीं होता हैं।

mp cpct की परीक्षा में पास होने के लिए हमें उसके पैटर्न के बारे में अच्‍छे से मालूम होना चाहिए। इसकी परीक्षा 2 भागो की आयोजित की जाती हैं- पहला वस्‍तुनिष्‍ठ प्रश्‍न उत्तर, दूसरा इंग्लिश-हिंदी टायपिंग। तो अगर आप mp cpct की परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं तो टायपिंग के साथ वस्तुनिष्ठ पर भी ध्‍यान देना बहुत जरुरी हैं। तो अगर आप इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको इसका syllabus तो मामूल ही होगा। इन वस्‍तुनिष्‍ठ प्रश्‍न-उत्‍तर कि तैयारी के लिए नौट्स और किताबो से पढ़ने के साथ ही पिछले बार के cpct की परीक्षा के पेपर भी जरूर देख लेना चाहिए। पेपर देखने से हमें यह पता चल जाता है कि परीक्षा में किस तरह के और किस भाग से कितने प्रश्‍न पूछे गए और उनका स्तर किस तरह का था। जिससे हम अपनी तैयारी सही दिशा में कर सकें।  

साथ ही अगर आपने cpct की परीक्षा दे दी हैं और आप अपना पेपर उत्तर के साथ देखना चाहते हैं। तो आप इन वेबसाइट पर परीक्षा होने के कुछ समय बाद देख सकते हैं।

              Mp cpct परीक्षा लेने के कुछ समय बाद पेपर शिफ्ट अनुसार अपनी वेबसाइट पर upload कर देती हैं। परीक्षा दिये हुए अभ्‍यर्थी अगर उन उत्तरो पर आपत्ति लगाना चाहते हैं तो कारण सहित लगा सकते हैं जिसकी पूरी जानकारी आपको cpct वेबसाइट पर मिल जायेगी। फिर फाइनल उत्तर अपलोड कर दिये जाते हैं। जिससे की आप उन्‍हें डाउनलोड कर सकें। लेकिन कई बार cpct पेपर upload करने के कुछ दिनों बाद साइट से हट जाते हैं या पूरे पेपर मिल नहीं पाते हैं। तो आपकी सुविधा के लिए cpct के पेपर डाउनलोड करने की साइट नीचे दि गयी जिससे अगर आपको पेपर आफिश्‍यल वेबसाइट पर ना मिले तो दूसरी साइट से भी डाउनलोड कर सकें।

mpcpct के पेपर pdf में डाउनलोड करने के लिए mpcpct कि website पर जा सकते है, उसके लिए link नीचे दिया गया हैं।


  • Download previous exam papers ( answer key ) of MP CPCT from official site ->  click here

अगर पेपर official website पर ना मिले तो आप दूसरी website से भी download कर सकते है, उसका link नीचे दिया गया है।


  • Download previous exam papers ( answer key ) of MP CPCT from other website ->   click here


अपने दोस्तों के साथ इस post को जरूर share कीजिये। 

नये नोट्स और pdf के notification के लिए हमारे Facebook पेज को जरूर लाईक करे।-click here

Tags- cpct computer paper, cpct exam paper, mp cpct answer key pdf, mpcpct last exams paper pdf, cpct pdf paper free download 

1 Comments

  1. Sir Aapke Cpct Ke notes Kafi Acche hain, App Bhoht Mehnat Karte Hain Humey Sikhane Ke Liye Aapka Bhoht bhoht dhanyabad
    https://bit.ly/397SECL

    ReplyDelete
Previous Post Next Post