Free Download Computer Book in PDF(hindi), हिंदी में कंप्यूटर की pdf

Hello Friends...Today i am sharing with you important Free hindi language pdf of Computer.
This pdf help you in MPPEB Exams, banking Exams (ibps), all state and central government exams.
Quality of this pdf and content of the topic is very good.
आज में आपके साथ कंप्यूटर विषय की हिंदी भाषा में pdf शेयर कर रहा हूं। इस pdf में आपको computer के महत्वपूर्ण topic मिलेंगे जिससे यह आपको बैंक एग्जाम, व्यापम एग्जाम और अन्य स्टेट और सेंट्रल की एग्जाम में काम आएगी।
इस pdf की क्वालिटी और उसमें दिए गए नोट्स काफी अच्छे है।।

I hope this pdf help you in lots of exams...

Topic included in this PDF
इस pdf की विषय सूची निम्नलिखित है - 


1. (Introduction of Computer) कंप्यूटर का परिचय

2. (Computer Architecture) कंप्यूटर का आर्किटेक्चर 

3. (Input & Output Device)  इनपुट और आउटपुट युक्तियाँ

4. (Computer Memory) कंप्यूटर मेमोरी

5. (Data Representation) डाटा निरूपण

6. (Computer Software) कंप्यूटर सॉफ्टवेर

7. (Operating System) ऑपरेटिंग सिस्टम 

8. (Microsoft Windows) माइक्रोसॉफ्ट विंडोज

9. (Microsoft Office) माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस

10.  (Database) डेटाबेस 

11. (Data Communication And Networking) डेटा संचार एवं नेटवर्किंग

12. (Internet and Its Services)  इन्टरनेट एवं इसकी सेवाए 

13. (Computer Security) कंप्यूटर सिक्योरिटी

14. (Miscellaneous Questions) विविध प्रश्नावली

इस pdf की साइज़ 6 MB तक की है।

हिंदी भाषा की इस कंप्यूटर विषय की pdf को फ्री में डाऊनलोड करने के लिए लिंक नीचे दिया गया है।

== नीचे कंप्यूटर के बारे में अलग से थोड़ी जानकारी दी गयी है ==

कंप्यूटर शब्द अंग्रेजी के "Compute" शब्द से बना है, जिसका अर्थ है "गणना", करना होता है इसीलिए इसे गणक या संगणक भी कहा जाता है, इसका अविष्‍कार Calculation करने के लिये हुआ था, पुराने समय में Computer का use केवल Calculation करने के लिये किया जाता था किन्‍तु आजकल इसका use डाक्‍यूमेन्‍ट बनाने, E-mail, listening and viewing audio and video, play games, database preparation आदि में किया जाता है।
                    computer केवल वह काम करता है जो हम उसे करने का कहते हैं यानी केवल वह उन Command को फॉलो करता है जो पहले से computer के अन्‍दर डाले गये होते हैं, उसके अन्‍दर सोचने समझने की क्षमता नहीं होती है, computer को जो व्‍यक्ति चलाता है उसे यूजर कहते हैं, और जो व्‍यक्ति Computer के लिये Program बनाता है उसे Programmer कहा जाता है।
Computer मूलत दो भागों में बॅटा होता है-

सॉफ्टवेयर
हार्डवेयर

सॉफ्टवेयर - सॉफ्टवेयर Computer का वह Part होता है जिसको हम केवल देख सकते हैं और उस पर कार्य कर सकते हैं, Software का निर्माण Computer पर कार्य करने को Simple बनाने के लिये किया जाता है।

हार्डवेयर - हार्डवेयर Computer का Machinery भाग होता है जैसे LCD, की-बोर्ड, माउस, सी.पी.यू., यू.पी.एस. आदि जिनको छूकर देखा जा सकता है।

==  कंप्यूटर की कार्य प्रणाली ==

कंप्‍यूटर के कार्यप्रणाली की प्रक्रिया एक चरणबद्ध तरीके से होती है - 

इनपुट (Input) ----- प्रोसेसिंग (Processing) ----- आउटपुट (Output) 

               इनपुट के लिये अाप की-बोर्ड, माउस इत्‍यादि इनपुट डिवाइस का प्रयोग करते हैं साथ ही कंप्‍यूटर को सॉफ्टवेयर के माध्‍यम से कंमाड या निर्देश देते हैं या डाटा एंटर करते हैं। 

              प्रोसेसिंग इस प्रक्रिया का दूसरा भाग है इसमें अापके द्वारा दी गयी कंमाड या डाटा को प्रोसेसर द्वारा सॉफ्टवेयर में उपलब्‍ध जानकारी और निर्देशों के अनुसार प्रोसेस कराया जाता है। 

              तीसरा अौर अंतिम भाग आउटपुट इसमें आपके द्वारा दी गयी कंमाड के अाधार पर प्रोसेस की गयी जानकारी का आउटपुट कंप्‍यूटर द्वारा आपको दिया जाता है जो आपको आउटपुट डिवाइस द्वारा प्राप्‍त हो जाता है। 

== program ==

प्रोग्राम :- कम्प्यूटर को सरल बनाने के लिए तैयार किये जाते है। कम्प्यूटर पर काम करने के लिए साफ्टवेयर इंजीनियरों दवारा कुछ ऐसे प्रोग्राम तैयार किया जाते है या साफ्टेवअर तैयार किये जाते है जो हमारे कम्प्यूटर पर सम्‍बन्धित कार्य को करने में सरल बनाते है।

== virus and antivirus ==

वायरस बहुत माहिर साफ्टवेयर प्रोग्रामों दवारा कुछ ऐसे साफ्टवेटर डिजाइन किये जाते है। जो किसी भी कम्प्यूटर में प्रवेश कर सकते है तथा उसके डाटा को खराब कर सकते है और कुछ ही समय में आपके कम्प्यूटर पर कब्जा कर लेते है ओैर विन्डो को खराब या करप्‍ट कर देते है। 
एन्टीवाइरस कम्प्यूटर में इस्‍टाल करने से वह कम्प्यूटर के अन्दर छिपे वाइरस को ढूढता लेता है उसे क्लीन कर देता है।


== कंप्यूटर के Function Keys की उपयोगिता == 

Use of F1 Function key 

किसी भी software का Help and Support center ओपन करने के लिये अाप F1 का Use कर सकते हैं.

Use of F2 Function key 

किसी भी file या folder पर माउस से क्लिक करों और F2 प्रेस करो, ऐसा करने से आप उस file या folder को Rename कर सकते हो.

Use of F3 Function key 

कंप्‍यूटर में या इंटरनेट पर किसी भी जगह से F3 Key प्रेेस करने से search आप्‍शन ओपन हो जाता है।

Use of F4 Function key 

इस Function key  को Alt के साथ प्रेस करने से खुला हुए कोई भी software बन्द हो जाता है अगर आप इसे डेस्‍कटॉप Alt+ F4 दबायेगें तो shutdown का आप्‍शन खुल जाता है। 

Use of F5 Function key

इस Function key को प्रेेस करने से रनिंग विंं.डो या एप्‍लीकेशन refresh की जा सकती है। browser refresh करने के लिये भी आप इस की का Use कर सकते हो 

Use of F6 Function key 

इस Function key को ब्राउजर में Use करने से cursor सीधा  address bar मे cursor bar ले जाया जा सकता है

Use of F7 Function key 

windows में इस की का कोई Use नहीं है, लेकिन वर्ड-एक्‍सल जैसी एप्‍लीकेशन में इसका इस्‍तेमाल होता है 

Use of F8 Function key 

Windows install करते समय इस की का प्रयोग किया जाता है, इससे आप बूट वगैरह कर सकते है।

Use of F9 Function key 

इस key का windows मे तो कुछ प्रयोग नही है, लेकिन माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक में ईमेल भेजने के लिये इस्‍तेमाल किया जाता है 

Use of F10 Function key 

इससे किसी भी software के menu को ओपन करने के लिये किया जाता है, इसे प्रेस करने से menu सलेक्‍ट हो जाता है और आप ऐरो Key's की मदद से उसे खोल सकते हैंं 

Use of F11 Function key 

 browser और बहुत सी एप्‍लीकेशन को Full Screen Mode में चलाने के लिये इसका प्रयोग किया जाता हैै 

Use of F12 Function key 

माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में इस की को प्रेेस करने से Save as window ओपन होती है और Ctrl+F12 को एक साथ प्रेस करने से आप पहले से सेव फाइल को ओपन कर सकते हो। 


-------------------------------------------
अपने दोस्तों के साथ इस blog को जरूर share कीजिये। 

नये नोट्स और pdf के notification के लिए हमारे Facebook पेज को जरूर लाईक करे।-click here
आप हमारे Facebook ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं।-click here

Tags- free computer book, Free computer pdf hindi, govt computer book pdf, hindi computer book pdf, ibps computer hindi pdf, कंप्यूटर पीडीऍफ़ बुक, कंप्यूटर हिंदी भाषा pdf, xeeed computer pdf in hindi download, computer notes pdf in hindi 

27 Comments

  1. बहुत ही बेहतरीन किताब उपलब्ध की है आपने इसके लिए धन्यवाद

    ReplyDelete
  2. Bhut hi sandar book provide krai uske liye thanks

    ReplyDelete
  3. Hello Dear Sir, this blog post is very useful information for the new bloggers, your blog post went to get a lot of new education after I read it,
    Please continue to post such an informative blog. Therefore, people like us will be motivated in real life.
    I'm new in this area and I'm building my website, I'm working hard on this
    Your blogs are very useful here and especially with this blog, which provides this point information, I have received lots of help to read this blog post, please continue to share this kind of information.
    Thank you.

    ReplyDelete
  4. Very nice sir aap aapna WhatsApp n.9006234313 per send karey to pls sir

    ReplyDelete
  5. Sir all computer books and nots mail kar dejey plz
    Gamil address :- nitinvishwakarma3344@gmail.com

    ReplyDelete
  6. I really happy to say it's an interesting post to read I learned new information from your blogs. You are doing a great job. Keep it up.
    Tutoring Service Lucknow | Home Tuition Services

    ReplyDelete
  7. Good book for all competitive exams

    ReplyDelete
Previous Post Next Post