Hello Friends..आज मैं आपके साथ इस पोस्ट में m.p. पटवारी परीक्षा के कुछ महत्वपूर्ण नोट्स share कर रहा हूँ। यह नोट्स आपको पटवारी परीक्षा के लिये काफी उपयोगी साबित होंगे।
जैसा कि आप सभी को पता है कि पटवारी परीक्षा का नोटिफिकेशन आ गया हैं और साथ ही उसकी रूलबुक भी आ गई हैं। पटवारी परीक्षा की रुलबुक अनुसार परीक्षा का जो सिलेबस हैं वह कुछ इस प्रकार हैं-
- सामान्य ज्ञान ।
- सामान्य गणित व सामान्य अभिरूचि ।
- सामान्य हिंदी ।
- ग्रामीण अर्थव्यवस्था एवं पंचायती राज ।
- कंप्यूटर ।
दोस्तों यहां नीचे आपके लिए पटवारी के विषयानुसार सभी topics पर pdf notes दिये गये है जिसे आप download करके पढ़ सकते है।
Panchayati Raj
पंचायती राज पटवारी की परीक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण विषय है जिसकी तैयारी अच्छे से करना बहुत जरूरी है। पंचायती राज और ग्रामीण अर्थव्यवस्था 20 नंबर का पूछा जायेगा इस प्रकार पंचायती राज के लगभग 10 प्रश्न पूछे जाने की संभावना है। इसकी तैयारी के लिए मैंने काफी सारी pdf हिंदी और english दोनों भाषा में share किये है जिसे आप नीचे दिये link से download कर सकते है।
Gramin Arthvyavastha
Syllabus के अनुसार पंचायती राज और ग्रामीण अर्थव्यवस्था 20 नंबर का आने वाला है इसमें से ग्रामीण अर्थव्यवस्था 10 नंबर आने वाला है जिसकी तैयारी करने के लिए मैं कुछ important pdf notes का collection लाया हूं। इन सभी pdf की सहायता से आप ग्रामीण अर्थव्यवस्था की तैयारी आसानी से कर सकते है और अपनी परीक्षा में अच्छा score कर सकते है। सभी pdf को download करने का link नीचे दिया है-
General Knowledge
General Knowledge से संबंधित इस परीक्षा में लगभग 20 प्रश्न पूछे जायेंगे। इस विषय की तैयारी के लिए आप भारत का सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स, मध्य प्रदेश का सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स पढ़ सकते है। इनकी तैयारी के लिए कुछ pdf notes नीचे दिये गये है।
General Maths & Aptitude
General maths & aptitude से related 20 प्रश्न इस परीक्षा में पूछे जायेंगे। इसकी तैयारी के लिए नीचे इसके pdf notes दिये गये है-
General Hindi
सामान्य हिंदी विषय के इस परीक्षा में 20 प्रश्न पूछे जायेंगे। हिंदी की अच्छी तैयारी करने के लिए आप नीचे दिये गये pdf notes देख सकते है।
Computer Knowledge
Computer की तैयारी करने के लिए मैंने peb की पहले की परीक्षाओं के प्रश्न उत्तर की pdf और कुछ pdf notes share किये है जिसे आप नीचे दिये गये Link से download कर सकते है। Computer के 20 प्रश्न पूछे जायेंगे।
तो दोस्तों यह थे पटवारी परीक्षा के लिए सभी विषय के महत्वपूर्ण pdf notes जिसे आप अपनी तैयारी शामिल करके अपनी तैयारी को ओर अच्छा बना सकते है और इस परीक्षा में अच्छे नंबर से अपना selection कर सकते है।
नये नोट्स और pdf के notification के लिए हमारे Facebook पेज को जरूर लाईक करे।-click here
Tags- mp patwari notes, study patwari syllabus notes pdf download free, panchayati raj, gramin arthvyavastha notes, computer notes, gk notes, hindi notes, maths notes pdf, patwari exam notes free, patwari coaching pdf notes, पटवारी नोट्स pdf, ग्रामीण अर्थव्यवस्था परीक्षा नोट्स, gramin arthvyavastha mp pdf notes free
Tags:
M.P. Patwari exam
thanks sir..
ReplyDeleteworld gk ki pdf bhi banye
ReplyDeleteNice Work Dude.....CAn YOu Write Your Posts TO www.dekhbc.in
ReplyDeleteVery helpful
ReplyDelete2017 me jo patwari ke exam hue h unke question ke pdf bna do plz
ReplyDeleteDil se dhanyabad sirji, it's very helpful.
ReplyDelete